logo

पूर्व केंद्रीय मंत्री व RJD नेता जयप्रकाश यादव 5 दिवसीय झारखंड दौरे पर रांची पहुंचे, कल से चुनावी सभाओं को करेंगे संबोधित 

RJD_004.jpg

रांची 

झारखण्ड प्रदेश राजद चुनाव अभियान समिति प्रभारी कैलाश यादव ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि राजद के झारखंड प्रभारी एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री जयप्रकाश नारायण यादव का रांची आगमन हो गया है। यादव कल दिनांक 5/11/24 से 9/11/24 तक सड़क मार्ग से चतरा कोडरमा, हुसैनाबाद, विश्रामपुर और छतरपुर के दर्जनों विभिन्न क्षेत्रों में चुनाव प्रचार करेंगे।  कैलाश यादव ने बताया कि राजद राज्य में 7 स्थानों में चुनाव प्रत्याशी उतारकर चुनावी दंगल में मजबूती चुनाव लड़ रहा है। विदित है पहले चरण में 5 स्थान पर उम्मीदवार दिया है जो इस प्रकार है।

चतरा से रश्मि प्रकाश, कोडरमा से सुभाष यादव, हुसैनाबाद से संजय सिंह यादव, विश्रामपुर से नरेश प्रसाद सिंह और छतरपुर से विजय राम प्रत्याशी है और दूसरे चरण में गोड्डा से संजय प्रसाद यादव एवं देवघर में सुरेश पासवान उम्मीदवार हैं।  नामांकन के दिनों से ही राजद के सभी स्टार प्रचारक और विधायक सांसद विधान परिषद पूर्व मंत्री तथा झारखंड प्रदेश राजद संगठन के लोग निरंतर धुंआधार चुनाव प्रचार में डोर टू डोर कैंपेन कर क्षेत्र का दौरा कर वोट मांग रहे हैं। 


 

Tags - Jharkhand News News Jharkhand Jharkhand latest News News Jharkhand live Breaking